Suresh Raina undergoes knee surgery, out for six week. Raina has not found a place in any of the 3 Dulip Trophy sides. Raina last played for India in July 2018 . Suresh Raina had been suffering from a knee issue over the last few months .
भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना भारत के 2019-20 घरेलू सत्र के शुरुआती दौरे में अनुपलब्ध हो सकते हैं। भारतीय टीम से बाहर चल रहे इस बल्लेबाज ने शुक्रवार को एम्सटर्डम में अपने घुटने की सर्जरी कराई है जो ठीक होने में कम से कम छह सप्ताह का समय लेगी। सुरेश रैना पिछले कुछ समय से घुटने की तकलीफ से जूझ रहे थे जिसके चलते बाद में बाद में उनको सर्जरी कराने की नौबत आ गई। बीसीसीआई ने इस बारे में आधिकारिक बयान देते हुए कहा है कि रैना के घुटने की सर्जरी सफल रही है।
#SureshRaina #RainaSurgery #SureshRaina